Posts

IMPORTANCE OF WOMEN IN OUR LIFE

हमारी जीवन में महिलाओ का बहुत महत्व है, क्युकि   महिलाये हर  घर  में  एक  महत्वपूर्ण भूमिका  निभाती है, अब  बात करते है की इन महिलाओ का एक आम इंसान की जिंदगी में क्या महत्व है,  तो  हम इन्ही महिलाओ को माँ, बहिन, बेटी  बहु  के रुप में जानते है ,   पहले बात करते है माँ की, तो माँ हमारी जिंदगी का वो भाग है जिसके बिना  अधूरे है क्यूंकि अगर माँ ही नहीं होती तो हमारा इस संसार मैं जनम कैसे होता और माँ वही है जो हर सुख दुःख में अपने बच्चों के साथ खड़ी हती है जब तक बच्चे खाना न  खाये माँ नहीं कहती वो हमे हर बात के लिए मदद करती है हमें सही रास्ता दिखने  कोशिश करती है और हमें पापा पिटाई से बचाती  है देखा जाये तो माँ का हमारी लाइफ में एक अहम् भूमिका होती है, अब बात करते है बहिन की बहिन वो होती है जो हमसे लड़ती है हमे सपोर्ट करती है और जो बात हम अपनी माँ और पापा से बता नहीं सकते वो हम बहिन से बता सकते है और तो और बहन हमारी माँ की कमी को भी पूरा करती है , अब बात करते है हम बहु की यह किसी की पत्नी बन के जाती है और फिर  उस घर की  बहु बन जाती है  यह किसी घर की बेटी होती है और  अपने घर को छोड़ के पराये